Monsoon (H)

मानसून संबंधी आपदाएं आपदा परत—दर—परत की इस कड़ी में हम मानसून का अन्वेषण करेंगें मौसम की एक अनोखी घटना भारतीय राष्ट्र के जीवन और अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ी हुई है। मानसून चक्र कैसे घटित होता है ? साल दर साल इसमें क्या उतार-चढ़ाव आते हैं? इसकी वजह से कितनी आपदाऐं आती हैं जिसमें बाढ़, सूखा और किसानों द्वारा आत्महत्याऐं करना भी शामिल है। इस कड़ी में हम जानेंगें कि मानसून कैसे काम करता है, इसके पीछे विज्ञान क्या भूमिका निभाता है, हम इसकी सक्रियता की भविष्यवाणी कैसे कर सकते हैं और हम इसके विनाशकारी बदलावों से कैसे निपट सकते हैं।

Related Videos