Heat & Cold Waves (H)
देश के ज्यादातर हिस्सो में उष्म और शीत लहर का प्रकोप हर साल देखने को मिलता है,पठार से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक लू लपट जनजीवन को प्रभावित करती रही हैं,भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान गांधीनगर के वैज्ञानिकों की मदद से अहमदाबाद के लिए पहला हीट एक्शन प्लान तैयार किया गया था, जिसकी सफलता को देखते हुए अब बाकी जोखिम क्षेत्रों में भी ये हीट एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है, इनके अलावा ऐसे कई उपाय हैं जिनका उपयोग कर उष्म या शीत लहर से बचा जा सकता है