Drought (H)
भारत में सूखा भी प्राकृतिक आपदाओं में एक बड़ा जोखिम है, इस साइलेंट डिजास्टर के असर को कम करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रयोगशालाएं, सूखारोधी फ़सले, तकनीक और खेती के नए तरीके विकसित कर रही हैं, फसलों का पैटर्न तैयार किया गया है ताकि कम पानी में भी फसलें ली जा सकें, राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान केंद्र, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र-इसरो की मदद से सूखे का आंकलन करने में मदद करता है ।