Organic Manure From Polluted Water (H)
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित INSPIRE-MANAK पुरस्कारों की राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा नवप्रवर्तकों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विज्ञान पर आधारित समाज रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली हर चुनौती का सामना कर सकता है | ऐसा ही एक प्रोजेक्ट उत्तराखंड के खतौली शहर के छात्र ध्रुव ने तैयार किया है, जो शीर्ष 60 पुरस्कार पाने वाले छात्रों में शामिल है। ध्रुव प्रदूषित पानी से जैविक खाद बनाने का विचार लेकर आया था ।