Ye Diwali Solar Wali
‘विज्ञान विशेष’ के इस अंक में देखिये - भारत के ‘सोलर मैन’ के रूप में ख्याति प्राप्त आई.आई.टी. बॉम्बे के ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी से ख़ास मुलाक़ात। इनका मिशन है दुनिया को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना. ऊर्जा की बात आते ही, सहसा ध्यान जाता है - क्षितिज के उस पार एक एक दीप जल रहा है, जिसे न कोई तूफां बुझा सकता और न ही उसकी रौशनी, उसकी ऊर्जा कभी ख़त्म नहीं हो सकती है. तो आइए, नई सोच, नवल ज्योति, नई कल्पना से प्रकाश पर्व का अभिनन्दन करते हैं और मनाते हैं - ये दिवाली सोलर वाली।