Number Sense (H)
संख्या ज्ञान संख्याओं और संख्या सूचक चिन्ह! गणित जैसे विषय की आधारभूत इकाई। दुनिया में कहीं भी - चीन हो, अरब हो, अफ्रीका हो, या फिर वेनेजुएला हो, - इन सब में भाषाएं, अक्षर, अलंकार अलग हैं लेकिन अंकपद्धति एक जैसी है। इस ऐपिसोड में हम विश्व की सैर करेंगे और देखेंगे कि विभिन्न सभ्यताओं में कैसे अंकों का विकास हुआ। साथ ही हम प्रयोगों के माध्यम से जानेंगे कि पशु और बच्चे किस प्रकार अंकों का सहज ज्ञान रखते हैं।