Founders of Modern Science in India (H)

31 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने एक वेबिनार द्वारा मशहूर वैज्ञानिक प्रो. सी एन आर राव की किताब का विमोचन किया । प्रो. राव की पत्नी प्रो.इंदुमति राव फ़ाउंडर ऑफ़ मार्डन साइंस इन इंडिया नाम से जारी की गई इस किताब की सह लेखिका हैं। भरतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इस किताब को भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रकाशित किया गया है । भारत रत्न से सम्मानित प्रो.चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव एक रसायनज्ञ हैं जिन्हे दुनिया भर के लगभग 60 विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जा चुकी है।

Related Videos