COP 25 (H)

स्पेन की राजधानी मेड्रिड में हाल ही कॉप 25 सम्मेलन संपन्न हुआ। दुनिया भर के 200 देशों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में जिन प्रमुख मुद्दों के समाधान का लक्ष्य था उनमें कार्बन बाजार का विनियमन प्रमुख था… लेकिन इसे लेकर कोई नया समझौता नहीं हुआ साथ ही यहां भारत ने भी कार्बन उत्सर्जन से संबंधित अपना पक्ष रखा। और क्या हलचल रही COP25 में कार्यक्रम में इसी विषय विस्तार से चर्चा की गई है।

Related Videos