Artisan's Technology Village - Vocal for Local (H)

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव यानि आई आई एस एफ, देश की वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी प्रगति के उत्सव का एक अनूठा मंच है, जिसमें देश—विदेश के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों, नवोन्मेषकों और नीति —निर्माताओं सहित समाज के सभी वर्गों को शामिल होने का अवसर मिलता है। आई आई एस एफ-2022 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में से एक प्रमुख आकर्षण है ""आर्टिसन्स टेक्नोलॉजी विलेज - वोकल फॉर लोकल"" । आर्टिसन्स टेक्नोलॉजी विलेज का उद्देश्य पारंपरिक शिल्प को विश्व स्तर पर और अधिक स्थायी बनाने के लिए प्रयास करना है। यह मंच शिल्पकारों एवं कारीगरों को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक हस्तक्षेप के माध्यम से उनकी कलाओं को और अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहित करता है। आर्टिसन्स टेक्नोलॉजी विलेज एक ऐसा माध्यम है जो शिल्पकारों और कलाकारों के काम को आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का मंच प्रदान करता है। इस उत्सव में 21 से 24 जनवरी, 2023 के दौरान देश भर के विभिन्न कला रूपों को प्रदर्शित करने वाले एक एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 22 और 23 जनवरी, 2023 को कलाकारों और वैज्ञानिक बिरादरी के बीच विचार—विमर्श के लिए राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है।

Related Videos